Wednesday, June 21, 2023

एयर लेयरिंग (air layering) तकनीक से फलदार पौधे मुफ्त में लगाएं

क्या आपने कोई फलदार पेड़ देख कर सोचा है की काश ऐसे मीठे फल देने वाला पेड़ मेरे घर के आँगन या आस पास में भी होता | आइये आपका ये सपना air layering  तकनीक से  साकार  करते हैं वो भी फ्री में और वो भी सिर्फ 2 साल में | 

सही मौसम : 15 जून से 15 अक्टूबर 

तरीका : 

चरण 1: सही पौधा चुनें : सबसे पहले एक विकसित और स्वस्थ और फलदार पेड़ को चुने  जिसके अच्छे किस्म के फल लगते हों  और जिसके जैसा पेड़ आप लगाना  चाहते हैं |   
 
चरण 2: आवश्यक सामग्री  एकत्र करें :
  1. vermicompost  , कोकोपीट , बगीचे की मिटटी 
  2. पारदर्शी पोलीथिन की मजबूत  थैली , 
  3. एक कपडा   
  4. एक रस्सी या मजबूत धागा 
  5. एक चाकू 
  6. ताजा कटा  एलुवेरा (घ्रित्कुमारी ) का पत्ता (जेल ) 

चरण 3:  एयर लेयरिंग मिक्सचर  को तैयार करें : वर्मी कम्पोस्ट ,  cocopit  और मिटटी को सामान मात्र में  मिला दें और हल्का पानी डाल कर उसमें नमी  कर दें   

चरण 4:  चाकू को एलुवेरा जेल लगाकर संक्रमण मुक्त करें | 

चरण 5: टहनी का  दो इंच का  छिलका उतारें :    चाकू की मदद से टहनी पर पूरी गोलाई पर दो इंच की दुरी पर दो हलके कट गोल लगाए और पूरी गोलाई का छिलका उतार दें | अब उस दो इंच के बिना छाल वाले हिस्से को चाकू से खुरच दें और चिकनी सफ़ेद परत  (cambium layer )उतार दें  | अब इस बिना छाल के हिस्से में  एलुवेरा जेल का लेप चारो तरफ लगाएं 

चरण 6: एयर लेयरिंग मिक्सचर बंधना : बिना छाल वाले स्थान पर अब एयर लेयरिंग मिक्सचर  को चारों तरफ अच्छी तरह से लपेट कर पोलीथिन से बांध दे ताकि वो मिक्चर लगाए गए कट पर अच्छी तरह से चारों  तरफ बंधा रहे  | इसे अब रस्सी लपेट कर अच्छे से बांध दें |

चरण 7: पैकिंग करें : इस स्थान को अब किसी कपडे से लपेट के बांध दे और ऊपर से रस्सी बांध दें | 
 
चरण 8:  जड़ें  उत्पन्न होने का इंतजार करें :एयर लेयर की  नियमित रूप से देखभाल करें और जब आप रूट्स की विकास देखें तो 40 -50 दिन बाद एक इंच नीचे से टहनी को काट कर पौधे ( टहनी )  को नयी जड़ों के साथ जमीन में लगा दें | और अगले वर्ष लगने वाले एक बार के फल को लगने से पहले ही तोड़ दे ताकि पेड़ को विकसित होने के उर्जा मिल सके |
  

Please write your comments below or email at SocialServiceFromHome@gmail.com

No comments:

Post a Comment